धर्मगुणा मृत ट्रस्ट चकवाड़ा गुणस्थली पर 108मुनि इंद्रनंदी जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में हुआ मुनिवर्य गुणसागर जी महाराज का 14 वां स्मृति दिवस विनियांजली समारोह हुआ हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने की शिरकत
धर्मगुणामृत ट्रस्ट चकवाडा मैं विराजमान दिगम्बर जैनाचार्य श्री इंद्रनंदी जी महाराज, मुनि निर्भय नंदी जी महाराज, मुनि उत्कर्ष नंदी जी महाराज स संघ
के पावन सानिध्य में मुनी वर्य गुणसागर जी महाराज का आज 14 वां स्मृति दिवस विनयांजलि समारोह सकल दिगंबर जैन समाज के सहयोग से हर्षोल्लास से संपन्न हुआ, कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजा बाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया कि श्री सूरजमल- विमल कुमार जी पांपल्या मदनगंज किशनगढ़ निवासी ने झंडा रोहण करके कार्यक्रम की शुरुआत की, रितेश कुमार ,रिंकू, आर्या,आर्जव वैद कोटखावदा परिवार ने दीप प्रज्वलित किया, वीर चंद, उषा जैन, गजेंद्र बडजात्या कामां वाले वैशाली नगर जयपुर ने चित्र अनावरण किया, गोधा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम
ताराचंद जैन स्वीट कैटरर्स मुख्य ट्रस्टी जयपुर, क्षेत्र के अध्यक्ष अशोक जैन अनोपडा, गुण सागर महाराज के संघपति विमल कुमार बडजात्या मदनगंज किशनगढ़, उपाध्यक्ष विमल कुमार पाटनी, महामंत्री जयकुमार गंगवाल, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार कलवाड़ा, तथा प्रचार मंत्री नवीन कुमार गंगवाल, सहित समस्त धर्मगुणामृत ट्स्ट के पदाधिकारियों की अगुवाई में जैन समाज के सहयोग से संपन्न हुआ, कार्यक्रम में गुणसागर आराधना केन्द्र के गुण सागर जी महाराज के संघपति विमल जैन बडजात्या मदनगंज किशनगढ़ ने बताया कि उक्त कार्यक्रम समाधिस्थ आगम रक्षिका आर्यिका रत्न आदिमति माताजी एवं आर्यिका श्रुति माताजी, सुबोध मति माताजी, सुपार्श्वमति माताजी, गरिमा मति माताजी, गम्भीर मति माताजी की मंगल प्रेरणा से प्रतिष्ठाचार्य पंडित विमल कुमार जैन बनेठा वालों के दिशा निर्देश सकल जैन समाज के सहयोग से विभिन्न मंत्रोच्चारणों के बीच आयोजित किया गया, कार्यक्रम में क्षेत्र के अध्यक्ष अशोक कुमार अनोपडा ने क्षेत्र की बहुयामी योजनाओं पर उद्बोधन दिया तथा सभी आगंतुकश्रद्धालुओं ने मुनिवर्य गुणसागर जी मुनिराज का अष्टद्वव्यों से सामूहिक पूजन,विनियांजलि पाद प्रक्षालन, शास्त्र भेंट, किया कार्यक्रम में आचार्य श्री के मंगल प्रवचन मैं सभी धर्म ने लाभ प्राप्त किया ,
कार्यक्रम में 4:30 शांतिनाथ जिनालय में श्रीजी का महामस्तकाभिषेक अभिषेक हुआ जिसमें सभी आगंतुकों ने सहभागिता निभाकर धर्म लाभ प्राप्त किया ।कार्यक्रम में क्षेत्र के ट्स्टी सदस्य महेंद्र कासलीवाल एवं प्रचार मंत्री नवीन गंगवाल तथा कोषाध्यक्ष विनोद कुमार कलवाड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के उप मुख्यमंत्री डा . प्रेमचंद बैरवा,फागी पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती प्रेम देवी, दूदू के पूर्व प्रधान प्रकाश जैन , भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमित जैन,प्रधान पति मोटाराम चौधरी एडिशनल एसपी मालपुरा, दूदू एडीएम गोपाल परिहार, उपखंड अधिकारी राकेश कुमार चौधरी फागी, एडिशनल एसपी शिवलाल बैरवा, डिवाइएसपी दीपक खंडेलवाल दूदू, फागी थाना अधिकारी मनोज कुमार बेरवाल, कार्यक्रम में परम संरक्षक श्री सुनील कुमारजैन, श्रीमती विमला देवी सोनी, आर्किटेक्ट महेंद्र अनोपडा, प्रसिद्ध वास्तुविद राजकुमार कोठारी, बाड़ा पदमपुरा के अध्यक्ष एडवोकेट सुधीर जैन, आर्किटेक्ट अजय बाकलीवाल कोटा, सहित अनेक राजनेता एवं, अधिकारी गण, तथा सामाजिक प्रबुद्ध जनों ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाते हुए कार्यक्रम की शोभा बढाई, कार्यक्रम में मुनि श्री ने डॉ प्रेमचंद बैरवा को क्षेत्र की समस्याओं के लिए निराकरण करने का सुझाव देकर मंगलमय आशीर्वाद प्रदान किया ।कार्यक्रम में पूरे राजस्थान के श्रद्धालुओं सहित सभी श्रावक- श्राविकाएं मौजूद थे।
स्रोत- जैन गजट, 4 जनवरी, 2025 पर:- https://jaingazette.com/karyakram-mai-mukhya-atithi-rajasthan-sarkar-k-upmukhyamantri/
Copyright © 2024 All Rights Reserved
2 Comments
James martin
ReplyLorem ipsum dolor sit amet, cibo mundi ea duo, vim exerci phaedrum. There are many variations of passages of Lorem Ipsum available but the majority.
James martin
ReplyLorem ipsum dolor sit amet, cibo mundi ea duo, vim exerci phaedrum. There are many variations of passages of Lorem Ipsum available but the majority.