जैन अतिशय क्षेत्र टिकटोली दूमदार में नववर्ष पर 1 जनवरी को वार्षिक मेला एवम भगवान शांतिनाथ जी का महामस्तकाभिषेक महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है ।
जैन अतिशय क्षेत्र टिकटोली दूमदार में नववर्ष पर 1 जनवरी को वार्षिक मेला एवम भगवान शांतिनाथ जी का महामस्तकाभिषेक महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है ।
अतिशय क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी एवम महामंत्री ओमप्रकाश जैन ने बताया कि इस अवसर पर श्री जिनेंद्र प्रभु का अभिषेक, शांतिधारा, विशेष पूजन, श्री शांतिनाथ विधान, श्री जी की भव्य शोभा यात्रा एवम महामस्तकाभिषेक के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन होगें । जैन मित्र मंडल मुरैना द्वारा सभी के लिए स्वल्पाहार की एवम अतिशय मित्र मंडल द्वारा सभी के लिए वात्सल्य भोज का आयोजन किया है । जैन मेले में बच्चों के लिए झूले, चाट, पकोड़ी आदि ले व्यवस्था भी की गई है । टिकटोली जाने हेतु मुरैना के जैन मित्र मंडल द्वारा बड़ा जैन मंदिर मुरैना, नसिया जी जैन मंदिर मुरैना एवम श्री चंद्रप्रभु चैत्यालय गंज से आठ निःशुल्क बसों की व्यवस्था की हैं ।
जैन मेला के संयोजक सतेंद्र जैन मास्टर के मुताबिक महामस्तकाभिषेक महोत्सव की तैयारियां समिति एवम भक्तगणों ने पूरी कर ली हैं। यातायात, भोजन एवम आवास संबंधी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है । सहयोगी संस्थाओं के रूप में अतिशय मित्र मंडल जौरा, यंग दिगंबर फाउंडेशन मुरैन, जैन मित्र मंडल मुरैना, जैन नवयुवक मंडल मुरार, सद्भावना सहयोग ग्रुप मुरैना, श्रमण सेवा समूह मुरैना, जिनेंद्र सेवा समूह मुरैना अपनी सेवाए प्रदान करेंगे। श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु मुरैना, जौरा, अंबाह, ग्वालियर सहित अनेकों स्थान पर बसों की व्यवस्था रखी गई है। पधारे हुए सभी बंधुओं के आवास की समुचित व्यवस्था क्षेत्र कमेटी की ओर से की गई है ।
इस वर्ष जैन मित्र मंडल मुरैना द्वारा घर घर जाकर पीले चावल देकर सभी को टिकटोली आगमन हेतु आमंत्रित किया है । विगत दिवस राजेंद्र भंडारी के निज निवास पर जैन मित्र मंडल ने अभी तक हुई तैयारियों से उन्हें अवगत कराया । श्री भंडारी ने जैन मित्र मंडल के सभी सदस्यों का तिलक, मणि माला एवम दुपट्टे से स्वागत सम्मान किया ।
जैन मित्र मंडल के सतेंद्र जैन मास्टर, महेशचंद जैन बंगाली, ओमप्रकाश जैन, सोनुबजैन, एडवोकेट धर्मेंद्र जैन, एडवोकेट दिनेश जैन, अभिषेक जैन टीटू, पंकज जैन, सुनील जैन पुच्ची, योगेश जैन आ, नरेश जैन टिल्लू, अशोक जैन, राजकुमार जैन, अनूप जैन, नितिन जैन, प्रवीण जैन, जयचंद जैन, कुशाल जैन साहुला, मनेंद्र जैन रानू, अनिल जैन संजू, अनिल जैन नायक, आशीष जैन, प्रदीप बरैया, अमर जैन, महेश जैन, ऋषभ जैन, सुनील जैन, विमल जैन, शैंकी, मयंक, अनुराग, प्रमोद, नरोत्तम जैन ने सभी बंधुओं से अधिकाधिक संख्या में टिकटॉली पहुंचने की अपील की है ।
स्रोत- जैन गजट, 31 दिसंबर, 2024 पर:-----
Copyright © 2024 All Rights Reserved
2 Comments
James martin
ReplyLorem ipsum dolor sit amet, cibo mundi ea duo, vim exerci phaedrum. There are many variations of passages of Lorem Ipsum available but the majority.
James martin
ReplyLorem ipsum dolor sit amet, cibo mundi ea duo, vim exerci phaedrum. There are many variations of passages of Lorem Ipsum available but the majority.