अखिल भारतीय श्री दिगम्बर जैसवाल जैन
(उप.) सेवा न्यास द्वारा आयोजित
🙆♂️🙆♂️🙆♂️🙆♂️🙆♂️🙆♂️🙆♂️🙆♂️
प्रतिभा सम्मान~2024
रविवार, 22 दिसंबर 2024
🤷♂️🤷♂️🤷♂️🤷♂️🤷♂️🤷♂️🤷♂️🤷♂️
कार्यक्रम स्थल -
🏮 बिड़ला वाटर पार्क 🏮
अजमेर (राज.)
अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैसवाल जैन उपरोचिया समाज की सेवा भावी संस्था
अखिल भारतीय श्री दिगम्बर जैसवाल जैन
(उप.) सेवा न्यास द्वारा आयोजित
🙆♂️🙆♂️🙆♂️🙆♂️🙆♂️🙆♂️🙆♂️🙆♂️
प्रतिभा सम्मान~2024
रविवार, 22 दिसंबर 2024
🤷♂️🤷♂️🤷♂️🤷♂️🤷♂️🤷♂️🤷♂️🤷♂️
कार्यक्रम स्थल -
🏮 बिड़ला वाटर पार्क 🏮
अजमेर (राज.)
❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️
आदरणीय महानुभाव ,
सादर जय जिनेन्द्र !
आप सभी बन्धुओं को बताते हुए अत्यंत हर्ष है कि,आगामी 22 दिसंबर 2024, रविवार को बिड़ला वाटर पार्क अजमेर में सेवा न्यास द्वारा अपनी श्री दिगम्बर जैन जैसवाल उपरोंचिया समाज की उभरती हुई प्रतिभाओं का सम्मान एवम् अभिनंदन किया जायेगा साथ ही साथ देश की 10 चयनित स्वर्णिम प्रतिभाओं को विशेष स्वर्ण पदक से भी सम्मानित किया जाएगा ।
🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝
यह कार्यक्रम कुछ इस प्रकार से होगा •••••
इसमें 10th एवम 12th क्लास का आधार 2024 की मार्कशीट होगी एवम बाकी सभी प्रवेश एवम उपलब्धि में 2023 एवम 2024 दोनों ही वर्ष को आधार माना जायेगा ।
👉1-10th कक्षा में 85% और 12th कक्षा में 85% या इससे अधिक मार्क्स आने पर ।
👉02- किसी भी छात्र की किसी भी प्रान्त में मेरिट लिस्ट में नाम आने पर ।
👉03- इस वर्ष C A, C S या ICWA बनने पर ।
👉04- आई आई टी, क्लेट,आई आई एम,G.MAT मेडिकल की किसी भी परीक्षा द्वारा एडमिशन होने पर ।
👉5- किसी भी ग्रेजुएशन अथवा पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री में विशेष योग्यता आने पर ।
👉06- राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक प्रशासकीय एवं शासकीय सेवाओं में चयन होने पर ।
👉07- मेडिकल कॉलेज में पी जी मे चयन होने पर ।
👉08- राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर पर कोई भी उपलब्धि जैसे खेल, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में ।
👉09- राष्ट्रीय अथवा प्रादेशिक स्तर पर कोई भी पुरस्कार अथवा सम्मान प्राप्त किया हो ।
👉🏻विशेष - सम्मान के लिए चयनित प्रतिभा और उनके साथ आने वाले एक व्यक्ति को शयनयान का मार्ग व्यय (जो कि एक्छिक है )भी प्रदान किया जायेगा , उनके ठहरने व भोजन व्यवस्था एवं अन्य सुविधाएं भी रहेंगी।
👉🏻संलग्न फार्म का प्रिंट अथवा फोटो कॉपी निकलवा कर भी भेज सकते हैं ।
फार्म भेजने का पता ........
To, Pratibha Samman
C/O PNC Infratech Limited
3/22 D, Civil Lines,
Bypass Road, NH-2,
AGRA -282002 (UP)
Tel. 0562-4054400, 4070000
✍🏻rupesh.jain.delhi@gmail.com
विशेष👉🏻फार्म की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 है ।
👉🏻 आप इसकी जानकारी अधिकतम समाज जन को अवश्य देवे ।
सादर🙏🏻🙏🏻🙏🏻
टीम प्रतिभा सम्मान-2024
सेवा न्यास परिवार
Copyright © 2024 All Rights Reserved
2 Comments
James martin
ReplyLorem ipsum dolor sit amet, cibo mundi ea duo, vim exerci phaedrum. There are many variations of passages of Lorem Ipsum available but the majority.
James martin
ReplyLorem ipsum dolor sit amet, cibo mundi ea duo, vim exerci phaedrum. There are many variations of passages of Lorem Ipsum available but the majority.