द्रोण प्रांतीय नवयुवक सेवा संघ द्रोणगिरि के तत्वाधान में पूज्य क्षुल्लक श्री गणेश प्रसाद वर्णी जी की 151वीं जन्म जयंती के अवसर पर जैन तीर्थ द्रोणगिरि (लघु सम्मेद शिखर) में 29 सितंबर 2024 रविवार को वर्णी जयंती महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह व विद्वत संगोष्ठी का आयोजन विविध कार्यक्रम के साथ उपाध्याय आदिश सागर जी महाराज व मुनिश्री प्रवर सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में किया जा रहा है ।
द्रोण प्रांतीय नवयुवक सेवा संघ द्रोणगिरि के तत्वाधान में पूज्य क्षुल्लक श्री गणेश प्रसाद वर्णी जी की 151वीं जन्म जयंती के अवसर पर जैन तीर्थ द्रोणगिरि (लघु सम्मेद शिखर) में 29 सितंबर 2024 रविवार को वर्णी जयंती महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह व विद्वत संगोष्ठी का आयोजन विविध कार्यक्रम के साथ उपाध्याय आदिश सागर जी महाराज व मुनिश्री प्रवर सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में किया जा रहा है । यह श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र द्रोणगिरि पूज्य गणेश वर्णी जी की साधना तप व कर्मभूमि रही है जिनके द्वारा इस क्षेत्र को ऊंचाईयों पर ले जाने के अनेक उपक्रम किये गये और ” लघु सम्मेद शिखर ” की उपमा से अलंकृत किया ।
इस अवसर पर प्रातः 6:00 बजे से नित्य पूजन, अभिषेक, विधान, ध्वजारोहण, सामूहिक तीर्थ वंदना एवं 9.30 बजे आहारचर्या , दोपहर 11.30 बजे से विद्वत संगोष्ठी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
इस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में महेश मलैया , श्रेणिक मलैया सागर, भागचंद पीली दुकान, शील डेवडिया बड़ामलहरा, महेन्द्र जैन बड़ागांव, राजेश रागी (वरिष्ठ पत्रकार) बकस्वाहा, डॉ. सुंदरलाल ककरवाहा , बाबूलाल मेनवार , सुनील घुवारा , पवन घुवारा टीकमगढ़, प्रो. सुमति प्रकाश छतरपुर तथा कपिल मलैया सागर , सनत कुमार कुटौरा वाले देवेंद्र चौधरी घुवारा , वीरेन्द्र जैन, सुकमाल जैन बकस्वाहा, राजेश जैन मंटू ,अमित शाह, कमल जैन सूरजपुरा बाले बड़ामलहरा , श्रीमती रेखा जैन, राजेश जैन पनवारी बाले, डा. ज्ञानचन्द्र जैन, डा. पवन जैन मवई बाले घुवारा सहित अनेक महानुभावों को आमंत्रित किया गया है । इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों में पार्थ जैसवाल कलेक्टर, अगम जैन एसपी, प्रशांत अग्रवाल एसडीएम, शशांक जैन एसडीओपी, आलोक जैन तहसीलदार को आमंत्रित किया गया है।
द्रोण प्रांतीय नवयुवक सेवा संघ द्रोणगिरि के अध्यक्ष सिं. पंकज जैन व मंत्री भागचंद जैन सतपारा तथा संघ के पदाधिकारी व सदस्यों ने सभी प्रतिभाओं व सधर्मी बंधुओं से पधारकर लाभ लेने की अपील की हैं।
स्रोत- जैन गजट, 26 सितंबर, 2024 पर: https://jaingazette.com/varni-ji-ki-151-vi-janm-jayanti-par/
Copyright © 2024 All Rights Reserved
2 Comments
James martin
ReplyLorem ipsum dolor sit amet, cibo mundi ea duo, vim exerci phaedrum. There are many variations of passages of Lorem Ipsum available but the majority.
James martin
ReplyLorem ipsum dolor sit amet, cibo mundi ea duo, vim exerci phaedrum. There are many variations of passages of Lorem Ipsum available but the majority.