शहर की प्रतिष्ठित स्कूल महावीर स्कूल में 32 दिन, 16 दिन एवं 10 दिन के उपवास करने वाले 125 त्यागीव्रती तपस्वियों का किया अभिनन्दन
राजस्थान सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा
जैन समाज सेवा में अग्रणी
मुख्यमंत्री भजन लाल
जयपुर शहर में सात दिगम्बर संतों के पावन सानिध्य में राजस्थान जैन महासभा के तत्वावधान में शहर की प्रतिष्ठित महावीर स्कूल में सकल जैन समाज द्वारा 22 सितम्बर को सामूहिक रूप से क्षमापना समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया ,कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया कि उक्त ऐतिहासिक कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने शिरकत करते हुए बताया कि जैन धर्म में क्षमा याचना का बहुत बडा महत्व है,क्षमा मांगने एवं क्षमा करने से आपसी सम्बन्धों में मधुरता आती है,क्षमा याचना से मानसिक शांति मिलती है,आध्यात्मिक विकास में मदद मिलती है, समाज में सदभावना फैलती है, ये विचार मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने महावीर स्कूल में राजस्थान जैन सभा जयपुर के तत्वावधान में आयोजित सकल दिगम्बर जैन समाज के सामूहिक क्षमापना समारोह में व्यक्त किये,
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने शिक्षा, चिकित्सा, सहायता, मानव व समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए जैन समाज की भूरी -भूरी प्रशंसा की,उन्होंने सभी मुनिराजों को नमन वन्दन करते हुए पूरे समाज से गत वर्ष की गलतियों के लिए क्षमा याचना की , उक्त कार्यक्रम में आचार्य शशांक सागर जी महाराज के मुख्यमंत्री निवास में सामूहिक क्षमापना समारोह मनाने के लिए आह्वान पर मुख्यमंत्री महोदय ने सभी संतो को मुख्यमंत्री निवास पर पधारने का निमंत्रण दिया,इस मौके पर समाज की मांग पर मुख्यमंत्री महोदय ने सामाजिक कार्यों एवं छात्रावास के लिए जमीन उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया। सभी साधु संतो को विहार में सुरक्षा एवं राजकीय अतिथि घोषित करने के आदेशों की भी जानकारी दी। सकल दिगम्बर जैन समाज के सामूहिक क्षमापना समारोह महोत्सव में आचार्य शशांक सागर महाराज, मुनि पावन सागर महाराज, मुनि समत्व सागर महाराज, मुनि अर्चित सागर महाराज सहित सात दिगम्बर जैन संतों के पावन सानिध्य में महावीर स्कूल में उक्त कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, जयपुर की लोकप्रिय सासंद मंजू शर्मा, मालवीय नगर विधायक काली चरण सर्राफ , जयपुर उपमहापौर पुनीत कर्णावट सहित बडी संख्या में जैन बन्धु शामिल हुए,राजस्थान जैन सभा द्वारा सी स्कीम स्थित महावीर स्कूल में आयोजित इस अभिनन्दन समारोह में दस दिन एवं उससे अधिक दिनों के उपवास करनेवाले
125 त्यागी व्रती तपस्वियों का अभिनन्दन किया गया ।
इस मौके पर आचार्य शशांक सागर महाराज ने अपने मंगलमय प्रवचन में कहा कि क्षमा तो दिल की वसीयत है ,हर दिल की नसीयत है। जीवन में सबसे बडी त्याग तपस्या के लिए जैन धर्म का ही नाम सर्व प्रथम आता है। मुनि पावन सागर महाराज ने प्रवचन में कहा कि क्षमा कायरों का नहीं वीरों का आभूषण है। देश का उद्धार चाहते हैं तो हमें एक होना पडेगा। हिन्दू शब्द की परिभाषा बताते हुए कहा कि जो हिंसा से दूर रहता है वह ही हिन्दू है। मुनि समत्व सागर महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें भगवान महावीर के सिद्धांतों को अपनाना होगा तब ही वैचारिक विकास एवं राष्ट्रीय विकास होगा। जीओ और जीने दो सहित अहिंसा, शाकाहार के सिद्धांतों को मजबूती प्रदान करनी होगी।
भगवान महावीर ने तो एक ही बात कही है कि किसी का बुरा मत सोचो। मुनि अर्चित सागर महाराज ने कहा कि क्षमा आज से नहीं अनन्तकाल से चली आ रही है,इससे पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं अन्य सभी अतिथियों ने श्रीफल भेट कर सभी संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने सभी अतिथियों को साथ लेकर भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर औपचारिक रूप से समारोह का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री का राजस्थान जैन सभा की ओर से तिलक, माला, शाॅल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मान किया, कार्यक्रम में जैन महासभा के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन एवं समारोह के मुख्य समन्वयक दर्शन जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 32 दिन के उपवास करने वाले त्यागी व्रती गिरीश जैन, 16 दिन के उपवास करने वाली बापूनगर निवासी मौसमी दीवान एवं अन्य 4 त्यागी व्रतियों का अभिनन्दन किया शुरु में मीना चौधरी एवं सीमा जैन गाजियाबाद ने नमन हमारा अरिहन्तों को…. मंगलाचरण प्रस्तुत किया। मुनि शील सागर महाराज ने भी कविता के माध्यम से मंगलाचरण किया, कार्यक्रम में इससे पूर्व प्रातः 7.00 बजे कीर्तिनगर के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से विशाल जुलूस के साथ रवाना होकर सभी दिगम्बर जैन संत महावीर स्कूल पहुचे ,आचार्य शशांक सागर महाराज, मुनि पावन सागर महाराज, मुनि समत्व सागर महाराज, सुभद्र सागर महाराज, संदेश सागर महाराज, अर्चित सागर महाराज, शील सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में आयोजित धर्म सभा में सभी त्यागी व्रतियों का जयकारों के बीच अभिनन्दन किया गया।
सभी संतों ने
सभी त्यागी व्रती तपस्वियों को उनकी तपस्या के लिए आशीर्वाद दिया,समारोह के समन्वयक विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि समारोह में दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी के अध्यक्ष सुधांशु -ऋतु कासलीवाल, राजीव – सीमा जैन गाजियाबाद, अजय – माया कटारिया, गजेन्द्र, प्रवीण विकास बडजात्या, राहुल – शिखा जैन, चन्द्रप्रकाश – रीना पहाड़िया अतिथि के रूप में शामिल हुए ,सभा की ओर से सभी अतिथियों एवं सभा के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दर्शन बाकलीवाल,उपाध्यक्ष मुकेश सोगानी, महामंत्री मनीष बैद, मंत्री विनोद जैन कोटखावदा,संयुक्त मंत्री भानू छाबड़ा,कोषाध्यक्ष राकेश छाबड़ा, कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप जैन,कमल बाबू जैन, यशकमल अजमेरा, सुभाष बज, अनिल छाबडा,अमर चन्द दीवान खोराबीसल, आर के जैन रेल्वे, शैलेन्द्र साह चीकू, अशोक पाटनी, राकेश गोधा,
राजीव पाटनी, अशोक जैन नेता, महेश काला, मीना चौधरी, सीमा जैन गाजियाबाद आदि ने त्यागीव्रती तपस्वियों का तिलक, माल्यार्पण, शाॅल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया। त्यागी व्रती तपस्वियों को जिनवाणी एवं महावीर जयंती स्मारिका भेंट की गई। राजस्थान जैन सभा के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन ने स्वागत उदबोधन में सन् 1953 से राजस्थान जैन सभा द्वारा सामूहिक क्षमापना समारोह मनाने की जानकारी देते हुए सभा द्वारा संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने श्री महावीर दिगम्बर जैन शिक्षा परिषद एवं श्री मुनि संघ सेवा समिति बापूनगर को समारोह में सहयोग के लिए उनका आभार व धन्यवाद दिया, कार्यक्रम में मंच संचालन राजस्थान जैन सभा के महामंत्री मनीष बैद ने किया।
आभार मंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने व्यक्त किया,समारोह के समापन पर गत वर्ष की गलतियों के लिए लोगो ने आपस में क्षमा याचना की। इस मौके पर धर्म संरक्षणी महासभा के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया, तीर्थ जीर्णोधार कमेटी के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष धर्मचंद पहाड़िया, सुनील कोठयारी, संजय जैन, उमराव मल संघी, सुनील बख्शी, पार्षद हिमांशु जैन, अनिता जैन, पारस पाटनी,आलोक जैन, शैलेन्द्र गोधा, झोटवाड़ा दिगंबर जैन मंदिर समिति के अध्यक्ष धीरज पाटनी, झोटवाड़ा मंदिर समिति के समन्वयक निर्मल पांड्या, खोरा बीसल दिगंबर जैन मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रकाश गंगवाल, भारत-भूषण अजमेरा, समाचार जगत के प्रबन्धक शैलेन्द्र गोधा, समाचार जगत के चक्रेश जैन, तथा जैन गजट के राजा बाबू गोधा सहित समाज के कई गणमान्य लोग शामिल हुए उक्त कार्यक्रम में झोटवाड़ा मंदिर समिति के अध्यक्ष धीरज पाटनी ने बताया कि कार्यक्रम में जैन गजट के संवाददाता राजाबाबू गोधा फागी के द्वारा क्षमावाणी विशेषांक की नवीनतम प्रतियां सभी आगंतुक मेहमानों सहित मुनि संघो के कर कमलों में अवलोकन हेतु सोंपी गई एवं अवलोकन के बाद सभी संतो सहित सभी पाठकों ने जैन गजट की भूरी भूरी प्रशंसा कर इसके प्रचार प्रसार की आवश्यकता जताई कार्यक्रम समापन बाद सभी दिगम्बर संतों ने आये हुए सभी श्रृद्धालुओं को मंगलमय आशीर्वाद प्रदान किया।
स्रोत - जैन गजट, 23 सितंबर, 2024 पर: https://jaingazette.com/jaipur-shehar-mai-saat-digamber-jain-santon-k-pavan/
Copyright © 2024 All Rights Reserved
2 Comments
James martin
ReplyLorem ipsum dolor sit amet, cibo mundi ea duo, vim exerci phaedrum. There are many variations of passages of Lorem Ipsum available but the majority.
James martin
ReplyLorem ipsum dolor sit amet, cibo mundi ea duo, vim exerci phaedrum. There are many variations of passages of Lorem Ipsum available but the majority.